फ्लाइट में फिर से बद्तमीजी की घटना, एयरहोस्टेस के साथ हुई बदसलूकी, केस दर्ज
Sandesh Wahak Digital Desk : विमान में उड़ान के दौरान बीते दिनों कई ऐसी खबरें देखने को मिली जिसमें यात्रियों द्वारा क्रू मेंबर्स के साथ बद्तमीजी की गई। वहीं इस बीच जयपुर से दिल्ली जा रही एक और फ्लाइट में ऐसा ही मामला देखने को मिला है। यहां इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 556 में यात्री द्वारा एयर होस्टेस के साथ बुरा बर्ताव किया गया है।
"A passenger on flight 6E 556 from Jaipur to Bengaluru was intoxicated and misbehaved with the crew despite multiple warnings. The passenger was handed over to the local law enforcement authorities on arrival for further legal action," says airline company IndiGo.
— ANI (@ANI) November 20, 2023
वहीं यात्री की पहचान रणधीर सिंह के रूप में हुआ है जो कि राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है, जिसकी आयु 33 वर्ष है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को यात्रा के दौरान आरोपी शराब के नशे में था। वहीं इस दौरान कई बार मना करने के बावजूद उसके द्वारा एयर होस्टेस से बद्तमीजी की गई, यात्री पर आरोप है कि उसने चेतावनी के बावजूद एयर होस्टेस का हाथ पकड़ा।
इसके साथ में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों द्वारा इस बात की सूचना फ्लाइट क्रू को दी गई। वहीं जो यात्री आरोपी यात्री के साथ यात्रा कर रहे थे उन्होंने पाया कि रणधीर सिंह द्वारा बार-बार अव्यवहारिक व्यवहार किया जा रहा है। इस बात की सूचना उन्होंने तुरंत क्रू मेंबर्स को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए फ्लाइट के कैप्टन ने आरोपी यात्री को अनुशासनहीन यात्री करार दिया। साथ ही बेंगलुरू एयरपोर्ट पर केबिन क्रू द्वारा रणधीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।
Also Read : Uttarkashi Tunnel Accident : पीएम ने सभी एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी, जल्द स्थिति का लेंगे जायजा