प्रतापगढ़ जेल में एक और हिस्ट्रीशीटर की मौत, राजेश सिंह हत्‍याकांड से आया था सुर्खियों में

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ कारागार में बंद हिस्ट्रीशीटर उमेश सिंह की आज (मंगलवार) को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। ये हिस्ट्रीशीटर, राजेश सिंह मर्डर केस में 7 साल की सजा काट रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक एक वर्ष पूर्व उमेश सिंह को प्रयागराज के नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल में भेजा गया था। तो वहीं उमेश के परिजनों ने जेल प्रशासन पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है।

तो वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि उमेश सिंह को जिला अस्‍पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्‍सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्‍टया हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। इसके विपरित  उमेश सिंह के परिजनों का कहना है कि जेल प्रशासन की मिलीभगत से उमेश की हत्‍या कराई गई है।

बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव के पहले ही प्रतापगढ़ जिले में राजा भैया के करीबी और प्रधानपति राजेश सिंह की बम से हमला कर हत्‍या कर दी गई थी। इस घटना में मृतक के गनर और ड्राइवर गंभीर रूप घायल हो गए थे। राजेश की हत्‍या के बाद जिले में तनाव पूर्ण माहौल हो गया था। राजेश सिंह हत्‍याकांड में उमेश सिंह साल 2016 में जेल हुई थी

Also Read : पार्षद ने भाजपा नेत्री का आपत्तिजनक वीडियो किया वायरल, प्राथमिकी दर्ज

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.