Vijay Hazare Trophy 2024: 13 साल के करोड़पति वैभव सूर्यवंशी का एक और कारनामा, टूट गया 24 साल पुराना रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi Debut Vijay Hazare Trophy 2024: महज 13 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 मेगा ऑक्शन के समय चर्चाओं में आए थे.

Vijay Hazare Trophy 2024

जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो अब इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने वाले हैं. लेकिन उससे पहले ही उन्होंने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.

दरअसल, वैभव अब लिस्ट-ए मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दें कि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में बिहार के लिए लिस्ट-ए डेब्यू किया है.

वैभव सूर्यवंशी ने 13 साल 269 दिन की उम्र में बिहार के लिए पहला मैच खेला है. उन्होंने इस मामले में अली अकबर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1999/2000 डोमेस्टिक सीजन में 14 साल और 51 दिन की उम्र में अपना लिस्ट-3 क्रिकेट डेब्यू कर इतिहास रचा था.

सूर्यवंशी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़े जा रहे हैं. क्योंकि वो इससे पहले रणजी ट्रॉफी और फिर भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन चुके हैं.

डेब्यू में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके वैभव सूर्यवंशी

Vijay Hazare Trophy 2024

जहां तक वैभव सूर्यवंशी के विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू मैच की बात है. वो 2 गेंदों में केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस भिड़ंत में उनकी टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

बिहार की टीम मैच में पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और स्कोरबोर्ड पर केवल 196 रन लगाने में सफल रही. मध्य प्रदेश ने 24.5 ओवर शेष रहते 197 रनों के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया.

मध्य प्रदेश के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने 33 गेंद में 55 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज हर्ष गावली ने 83 रनों की मैच विजेता पारी खेली. वैभव सूर्यवंशी अपने टैलेंट से पूरे भारतवर्ष में छाप छोड़ रहे हैं.

आपको बता दें कि मेंस अंडर-19 एशिया कप में उन्होंने पांच मैचों में करीब 76 के शानदार औसत से 176 रन बनाए थे.

Also Read: Vijay Hazare Trophy: श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, इस टीम की कर दी हालत खराब

Get real time updates directly on you device, subscribe now.