लखनऊ में एक और शातिर गिरफ्तार, कार पर स्टिकर लगाकर ऐसे देता था पुलिस को चकमा

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इन मामलों पर कड़ी निगरानी रखते हुए लखनऊ पुलिस ने तस्करों की धरपकड़ तेज कर दी है। इसी कार्रवाई के तहत मड़ियांव थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पंकज वर्मा नाम के शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के कब्जे से 21 किलो गांजा बरामद किया गया है। इसके अलावा, तस्करी में प्रयुक्त रेनॉल्ट कार भी पुलिस ने जब्त की है।
मड़ियांव थाना पुलिस के इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि मड़ियांव क्षेत्र के मौर्या मार्केट के पास मस्जिद वाली गली में एक सफेद रंग की कार में मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति बैठा हुआ है। पुलिस ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर गाड़ी में बैठने वाले पंकज वर्मा को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से 21 किलो गांजा बरामद किया।
कार पर लगा था हाईकोर्ट और ‘प्रेस’ का स्टिकर
दिलचस्प बात यह है कि बरामद की गई कार पर ‘प्रेस’ और ‘हाईकोर्ट’ का स्टिकर लगा हुआ था, जिससे यह प्रतीत होता था कि कार किसी पत्रकार या उच्च न्यायालय से जुड़ी हुई हो सकती है। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और पुलिस से बचने के लिए अपनी गाड़ी पर प्रेस और हाई कोर्ट के स्टिकर लगवाए हुए थे ताकि गाड़ी को रोका न जाए।
पुलिस अब इस मामले की गहरी जांच कर रही है और तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम (NDPS) के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: UP: महाराजगंज में CM योगी ने लिया संकल्प, बोले- 3 साल में यूपी से खत्म कर देंगे गरीबी