स्वामी मौर्य का एक और विवादित बयान, बोले- रामलला का राजनीतिकरण कर रही बीजेपी
Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का एक और विवादित बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बीजेपी का कार्यक्रम बताया है।
मौर्य ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर का उस दिन ही स्वागत किया गया था। जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी करोड़ों लोगों के आराध्य भगवान श्रीराम का राजनीतिकरण कर रही है। बीजेपी ने इसे राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया है। इसका किसी अन्य दल से कोई लेना देना नहीं है।
ये बातें स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को काशीराम इंटर कॉलेज भगौतीपुर शीतला चौकियां में पूर्व मंत्री पारसनाथ मौर्य की श्रद्धांजलि सभा में कहीं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी ने जिन लोगों के नामों की लिस्ट पहले मंदिर ट्रस्ट को भेजती है। ट्रस्ट की तरफ से उन्हें ही आमंत्रित किया जाता है। सपा मुखिया को निमंत्रण ना मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पूरा आयोजन बीजेपी का है। इसमें दूसरे दल के नेता क्यों जाएंगे?
भाजपा व ट्रस्ट के लोगों के नाम तय करने से स्पष्ट है कि यह कार्यक्रम श्रद्धालुओं का नहीं है, भगवान राम को मानने वालों व आम जनता का भी कार्यक्रम नहीं है। 22 जनवरी को अवकाश पर कहा कि भाजपा सरकार क्या करती है, क्या नहीं करती है यह उनका फैसला है। मंदिर निर्माण का वह पहले भी स्वागत करते थे और आज भी करते हैं।
Also Read : Ayodhya: रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर रोक लगाने की मांग, इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका