UP Politics: अखिलेश यादव को एक और बड़ा झटका, पार्टी महासचिव सलीम शेरवानी ने दिया इस्तीफा
Salim Sherwani Resigns News: राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में अंतर्कलह उजागर हो रही है। पार्टी महासचिव सलीम शेरवानी (Salim Sherwani Resigns) से रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को एक पत्र भी भेजा है। जिसमें उन्होंने मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाया है।
सलीम शेरवानी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी में मुसलमानों की उपेक्षा से परेशान होकर महासचिव पद से इस्तीफा दे रहा हूं। जल्द ही भविष्य को लेकर फैसला लूंगा।
पत्र में उन्होंने (Salim Sherwani Resigns) कहा कि मुसलमान लगातार उपेक्षित महसूस कर रहा है। राज्यसभा के चुनाव में भी किसी मुसलमान को नहीं भेजा गया। बेशक मेरे नाम पर विचार नहीं होता लेकिन किसी मुसलमान को भी यह सीट मिलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि मुसलमान एक सच्चे रहनुमा की तलाश में हैं। मुझे लगता है सपा में रहते हुए मैं मुसलमान की हालत में बहुत परिवर्तन नहीं ला सकता।
सलीम शेरवानी ने अखिलेश पर लगाया आरोप
शेरवानी ने आरोप लगाया कि जिस तरह से अखिलेश यादव ने पीडीए का नाम लिया। जबकि राज्यसभा में उम्मीदवारों की लिस्ट को देख कर ऐसा लगता है कि आप खुद ही पीडीए को कोई महत्व नहीं देते।
आपको बता दें कि इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य भी अखिलेश यादव ने नाराज नजर आ रहे थे। यही वजह रही कि उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया। जिसके बाद क़यास लगाए जा रहे हैं कि क्या मौर्य सपा से अलग होने वाले हैं।
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने 13 फ़रवरी को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की और सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया। उन्होंने कहा कि वो पीडीए की लड़ाई को मज़बूत करना चाहते थे। लेकिन, पार्टी ही इसके लिए तैयार नहीं थी। उन्होंने का कि मेरी कोशिश थी कि मैं पिछड़े, ग़रीबों को पार्टी से जोड़ूं। लेकिन दुख तब होता है, जब पार्टी के लोग मेरे बयानों को निजी बता देते हैं।
Also Read: Rahul Gandhi on BJP Government: राहुल गांधी का कड़ा प्रहार, ‘डबल इंजन सरकार मतलब…