उमेश पाल हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था 50 हजार का ईनाम

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी और माफिया अतीक अहमद के गुर्गे मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी को प्रयागराज पुलिस ने बुधवार की रात मुठभेड़ के बाद यहां गिरफ्तार कर लिया।

प्रयागराज पुलिस के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बुधवार की रात्रि को दो बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर जाते हुए जांच के दौरान नवाबगंज थाना अंतर्गत आनापुर चौकी के पास पुलिस बलों पर गोलीबारी की।

बयान के मुताबिक, बदमाशों का पीछा करने पर कुछ दूरी पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा।

घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी बताया। उमेश पाल हत्याकांड में सह आरोपी मोहम्मद नफीस पर प्रयागराज पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस द्वारा आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार मोहम्मद नफीस की थी और वह काफी दिनों से फरार था।

Also Read : ‘कांग्रेस नेता ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया’, दिनेश शर्मा बोले- राहुल गांधी अभद्र भाषा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.