मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के योग प्रकोष्ठ का वार्षिक कार्यक्रम पटनीटॉप में संपन्न, नेशनल योग टूर्नामेंट और कार्यशाला का हुआ आयोजन

Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के योग प्रकोष्ठ के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में नेशनल योग टूर्नामेंट और कार्यशाला आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंच के संरक्षक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. इंद्रेश कुमार ने की।

Indresh Kumar

इस कार्यक्रम में आरएसएस के केंद्रीय दायित्वधारी तुषारकांत हिंदुस्तानी, योग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. महबूब कुरैशी, राष्ट्रीय सह-संयोजिका एवं लखनऊ उच्च न्यायालय की अपर शासकीय अधिवक्ता नुसरत जहां, जम्मू-कश्मीर के अधिवक्ता सरफराज हामिद, स्थानीय विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया, और नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉ. महजबीं परवीन सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियां

-नेशनल योग टूर्नामेंट: यूपी के मुरादाबाद से आई डॉ. महजबीं परवीन के नेतृत्व में बच्चों की टीम ने योग पर शानदार प्रस्तुति दी।
-कार्यशाला: योग के महत्व और इसके नियमित अभ्यास को लेकर गहन चर्चा की गई।

मुख्य वक्ताओं के विचार

डॉ. इंद्रेश कुमार ने अपने उद्बोधन में योग को स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

वहीं, स्थानीय विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने कहा, “योग को जीवन में नियमित रूप से अपनाकर न केवल स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त होती है।”

योग प्रकोष्ठ की स्थापना और गतिविधियां

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के योग प्रकोष्ठ की स्थापना 8 अक्टूबर 2023 को डॉ. इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में हुई थी। इसके तहत हर रविवार सुबह 7 से 8 बजे तक ऑनलाइन योग सत्र आयोजित किए जाते हैं। एक वेब लिंक के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों से लोग इन सत्रों में जुड़ रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

आपको बता दें कि गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता फैलाना और सभी समुदायों को एक स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने नियमित योग का संकल्प लिया।

Also Read: UP Assembly Winter Session 2024: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया 17 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.