UP Nikay Chunav को लेकर निषाद पार्टी का ऐलान, बीजेपी की बढ़ेगीं मुश्किलें
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच सियासी घमासान छिड़ा है। ऐसे में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है।
निषाद पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में अब अपने प्रत्याशी घोषित करने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशियों के सामने निषाद पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। कार्यकर्ताओं की नाराजगी और बीजेपी (BJP) के तवज्जो नहीं देने से निषाद पार्टी ने अपने चिन्ह पर चुनाव के लिए गोरखपुर समेत कई जिले से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी।
आपको बता दें कि 3 अप्रैल को गोरखपुर के एनेक्सी भवन में डॉ. संजय निषाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक में बीजेपी से साथ निकाय चुनाव लड़ने पर वार्ता भी हुई थी, लेकिन अंतिम समय में भी बीजेपी की तरफ से जारी प्रत्याशियों की सूची में एक भी निषाद पार्टी के प्रत्याशी का नाम ना होने से संजय निषाद ने साफतौर पर नाराजगी जाहिर की थी।
निषाद पार्टी गोरखपुर से 8, लखनऊ और वाराणसी से दो, प्रयागराज से 5, जालौन और आगरा से एक-एक प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिसके बाद सियासी गलियारे में खलबली मच गई।
Also Read :- PM मोदी के केरल दौरे से पहले मिली आत्मघाती हमले की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट