ब्रेकअप की खबरों के बीच अंकित गुप्ता का चौंकाने वाला फैसला, ‘तेरे हो जाएं हम’ से खुद को किया अलग

Sandesh Wahak Digital Desk: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी इन दिनों अपने ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद यह खबरें तेजी से फैल रही हैं कि दोनों का रिश्ता टूट चुका है। अब इस बीच अंकित गुप्ता ने अपने नए शो ‘तेरे हो जाएं हम’ से किनारा कर लिया है, जिसे लेकर फैंस हैरान हैं।

अंकित गुप्ता ने छोड़ा ‘तेरे हो जाएं हम’

अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी को टीवी के चर्चित ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन कपल्स में गिना जाता है। दोनों की जोड़ी को पहले सीरियल ‘उडारियां’ और फिर ‘बिग बॉस 16’ में खूब पसंद किया गया। दिसंबर 2024 में खबर आई थी कि यह जोड़ी ‘तेरे हो जाएं हम’ नामक शो में फिर से साथ नजर आएगी। हालांकि, अब अंकित गुप्ता ने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकित गुप्ता इस वक्त मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को अस्थिर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ इस शो को छोड़ने का फैसला किया है बल्कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह खुद को रीस्टार्ट, रिफ्रेश और रिचार्ज करने के लिए समय लेना चाहते हैं।

हालांकि, अंकित गुप्ता ने प्रियंका चाहर चौधरी संग अपने रिश्ते को लेकर कोई सीधी बात नहीं कही है, लेकिन उनके शो से हटने के फैसले ने इस अफवाह को और हवा दे दी है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।

अंकित गुप्ता का वर्कफ्रंट

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकित गुप्ता को आखिरी बार ‘माटी से बंधी डोर’ में देखा गया था, जहां उन्होंने रणविजय का किरदार निभाया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कब और किस प्रोजेक्ट से वापसी करते हैं। वहीं, प्रियंका चाहर चौधरी के अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आई है।

Also Read: ‘Kesari Chapter-2’: ‘केसरी चैप्टर-2’ में अक्षय कुमार फिर दिखाएंगे दम, जल्द ही सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.