Animal Box Office Collection : 500 करोड़ के पास पहुंची एनिमल, महज इतने दिनों में छुआ आकंड़ा

Animal Box Office Collection : रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ को रिलीज हुए 5 दिन बीत चुके हैं, यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। वर्ल्डवाइड हो या घरेलू बॉक्स ऑफिस एनिमल ने दोनों ही जगह अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर का खून खराबा और एक्शन वाला अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

बता दें कि चार दिन में ये फिल्म 400 करोड़ के आंकड़े के पार पहुंच गई है, वहीं एनिमल चंद दिनों में ही 500 करोड़ के क्लब में पहुंचने को तैयार है। ओपनिंग डे से ही रिकॉर्ड तोड़ रही ये फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है, सिर्फ भारत में ही एनिमल ने लगभग 292.6 करोड़ की कमाई कर ली है।

बात अगर करें पांचवें दिन के कलेक्शन की करें तो फिल्म ने अबतक सभी भाषाओं में लगभग 38.25 करोड़ की कमाई की है, आपको बता दें कि एनिमल इस साल की ऐसी 5वीं भारतीय फिल्म बन गई है, जो उत्तरी अमेरिका में 7 मिलियन डॉलर मतलब 66 करोड़ के करीब का कलेक्शन कर चुकी है। इसके पहले चार फिल्मों में किंग खान की पठान और जवान, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और जेलर शामिल है, वहीं फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर साझा की है।

Also Read : चक्रवात मिचौंग में फंसे रहे एक्टर Aamir Khan, ऐसे किया गया रेस्क्यू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.