प्रदेश की अराजकता अब आस्था में बदल गई- सीएम योगी
Sandesh Wahak Digital Desk : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में हुए विकास कार्यों की वजह से हर व्यक्ति खुश है, जहां अब दुनियाभर के लोग उत्तर प्रदेश को देखना चाहते हैं। आगे उन्होंने बोलते हुए कहा कि यूपी उत्सव की भूमि है। वहीं जिस यूपी में पहले अराजकता थी, अब डबल इंजन सरकार ने आस्था और आजीविका में बदल दिया है। यह देश के विकास में ब्रेकर नहीं बल्कि संस्कृति व समृद्धि का प्रतीक है। पहले यह बीमारू था, अब राजस्व बचत वाला राज्य बन गया है।
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अन्य राज्य यूपी से सीखें तो यह अनायास नहीं है। बता दें सीएम योगी सोमवार को लोकभवन में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की 2758 करोड़ की 762 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।
वहीं आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम कहीं भी जाते हैं तो लोग प्राचीन मंदिरों एवं अन्य धार्मिक पौराणिक स्थलों के सौंदर्यीकरण की तारीफ करते हैं। वहीं इन कार्यों की वजह से अब नया उत्तर प्रदेश दिखता है। पर्यटन के जरिए किसी स्थल का विकास नहीं बल्कि पूरी व्यवस्था को गति दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे बोलते हुए कहा कि जब सरकार की नीयत साफ होती है तो परिणाम अच्छे होते हैं। डबल इंजन सरकार का लाभ उत्तर प्रदेश को मिल रहा है। काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या धाम, नैमिष तीर्थ पुनर्जीवित हो गया है। विंध्यवासिनी कॉरीडोर नये रूप में है।
Also Read : UP News : गेहूं क्रय नीति को मिली मंजूरी, 2275 रुपये प्रति क्विंटल तय हुआ दाम