Ananya Pandey: अनन्या पांडे ने किया बड़ा खुलासा, शादी, बच्चे और घर बसाने की कर रहीं प्लानिंग

Ananya Pandey: बॉलीवुड की यंग और ग्लैमरस एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। चंकी पांडे की लाडली बेटी न केवल अपनी फिल्मों बल्कि अपनी निजी जिंदगी और रिलेशनशिप रूमर्स के चलते चर्चा में रहती हैं। हाल ही में, फोर्ब्स इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में अनन्या ने अपने वेडिंग प्लान्स और निजी जीवन से जुड़े कुछ बड़े खुलासे किए।

अगले 5 सालों में शादी का प्लान

अनन्या पांडे ने इंटरव्यू में बताया कि वह अगले पांच सालों में शादी कर अपने लिए एक खुशहाल और व्यवस्थित जीवन की कल्पना करती हैं। उन्होंने कहा, “पांच साल बाद मैं खुद को शादीशुदा, खुशहाल और बच्चों की योजना बनाते हुए देखती हूं। इसके साथ ही मैं कई सारे कुत्ते पालना चाहती हूं।”

रिलेशनशिप रूमर्स का बढ़ा क्रेज

अनन्या पांडे की डेटिंग अफवाहें अक्सर चर्चा का विषय बनती हैं। पिछले साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अनन्या को पूर्व मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ देखा गया था। इसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें तेज हो गई थीं। अनन्या ने शादी में वॉकर को अपने ‘साथी’ के तौर पर इंट्रोड्यूस किया था, जिसके बाद उनके रोमांटिक डांस और हल्दी सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।

करियर पर भी किया फोकस

अपनी पेशेवर योजनाओं के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा, “मैं अपने गेम के शीर्ष पर खुद को देखती हूं। अभी मैं काम करने और अपने काम में बेहतर बनने पर ध्यान दे रही हूं।”

आने वाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही लक्ष्य के साथ फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी एक और फिल्म अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ भी आने वाली है, जिसका टाइटल फिलहाल तय नहीं हुआ है। अनन्या की नेटफ्लिक्स फिल्म ‘CTRL’ की सफलता के बाद वह नए किरदारों के लिए तैयारी कर रही हैं।

Also Read: BADASS RAVI KUMAR: हिमेश रेशमिया का सामने आया नया अवतार, ‘बेडएस रवि कुमार’ के ट्रेलर ने मचाया धमाल!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.