Anand Giri: आनंद गिरी को सता रहा जान का खतरा, कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार
Sandesh Wahak Digital Desk : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरी मौत के मामले के आरोपी और उनके शिष्य स्वामी आनंद गिरी को जान का खतरा सता रहा है। जिसको लेकर आनंद गिरी ने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कोर्ट से उनकी मांग है कि हाजिरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से कराई जाए। इसके साथ ही उन्हें जेल में खतरनाक कैदियों से अलग रखा जाए।
तो वहीं इसको लेकर अपर सत्र न्यायाधीश ने आंनद गिरि के वकील की तरफ से दिए गए प्रार्थना पत्र पर सीबीआई के वकील को आदेश दिया कि इस संबंध में अपनी रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष पेश करें। इसके साथ ही कारागार अधीक्षक चित्रकूट से भी प्रार्थना पत्र के संबंध में आख्या तलब किया है। इस मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी।
आनंद गिरि ने प्रार्थना पत्र मे लगाए आरोप
प्रार्थना पत्र में आंनद गिरि ने आरोप लगाया है कि उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वंचित किया गया है। इसके साथ ही पक्ष रखने और सुनने से भी वंचित किया गया है। उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। इसके बाद भी उन्हें कुख्यात बंदी की श्रेणी में रखा गया है।
प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा कि उनके वकील को भी मिलने से जेल में रोक दिया जाता है। आरोप है कि अतीक अहमद व अशरफ के हत्यारोपी, मुख्तार अंसारी के लड़के, लोकल गुंडों के बैरक में उन्हें भी रखकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।