Panjab के मोगा से Amritpal Singh गिरफ्तार, पुलिस कस्टडी में लाया जाएगा डिब्रूगढ़ जेल
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पंजाब के मोगा जिले से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वह एक महीने से अधिक समय से फरार था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब (Panjab) पुलिस ने अमृतपाल सिंह पर रासुका लगा हुआ है और उसे डिब्रूगढ़ ले जाया जाएगा।
पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने कहा ‘हमें विशेष सूचना मिली थी कि अमृतपाल सिंह रोडे गांव में है। उसे घेर लिया गया था और उसके फरार होने की कोई गुंजाइश नहीं थी’।
उन्होंने बताया कि अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ रासुका के तहत वारंट जारी किए गए और उन्हें आज सुबह तामील किया गया। उन्होंने बताया कि पंजाब (Panjab) पुलिस ने मोगा जिले के रोडे गांव से सुबह छह बजकर 45 मिनट पर अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि पुलिस ने अजनाला थाने पर हमला करने के बाद 18 मार्च को अमृतपाल सिंह तथा उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद से वह फरार था।
सोशल मीडिया पर अमृतपाल को हिरासत में लिए जाने की कुछ तस्वीरें सामने आयी है और इनमें उसे पारंपरिक सफेद वस्त्र पहने हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में अमृतपाल सिंह एक गुरुद्वारे में कथित तौर पर सभा को संबोधित करते हुए कह रहा है कि वह आत्मसमर्पण कर रहा है।
पुलिस से हुई थी झड़प
फरवरी में अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों में से कुछ लोग तलवार और बंदूक लहराते हुए अवरोधक तोड़कर अजनाला थाने में घुस गए थे।उनकी अपने एक साथी की रिहाई के लिए पुलिस से झड़प भी हुई थी।
इससे पहले अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की पत्नी किरणदीप कौर को आव्रजन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया। वह लंदन जाने वाली उड़ान में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। अमृतपाल सिंह ने इस साल फरवरी में ब्रिटेन की रहने वाली कौर से शादी की थी।
अमृतपाल के नौ साथी – दलजीत सिंह कलसी, पपलप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह धालीवाल, वरिंदर सिंह जोहाल, गुरमीत सिंह बुक्कनवाला, हरजीत सिंह, भगवंत सिंह, बसंत सिंह और गुरिंदरपाल सिंह औजला असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं तथा उन पर रासुका लगाया गया है।
Also Read :- कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, आठ राज्यों को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश