Amrit Bharat Station Scheme: लखनऊ में पांच अमृत रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, जानिए क्या है ये योजना
अमृत भारत स्टेशन योजना कई मायनों में है खास, लखनऊ को भी मिल रही सौगात
Amrit Bharat Station Scheme: आगामी 19 फरवरी को लखनऊ में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony in Lucknow) में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शिरकत करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी लखनऊ के पांच अमृत रेलवे स्टेशनों का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 18 अंडरपास व 23 ओवरब्रिज का भी शिलान्यास होगा। उम्मीद जताई जा रही है की इससे लखनऊ ओर आस- पास के लोगों को आने वाले दिनों में जाम से राहत मिलेगी।
बादशाहनगर रेलवे स्टेशन को 18.50 करोड़ रुपए व ऐशबाग स्टेशन को 20 करोड़ रुपए से विकसित किया जा चुका है। अब अगले चरण में विकसित होने वाले स्टेशनों का शिलान्यास होगा। इसमें मानकनगर, मल्हौर व मोहनलालगंज, डालीगंज व लखनऊ सिटी स्टेशन शामिल है।
क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना | What is Amrit Bharat Station Scheme?
भारतीय रेलवे यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए स्टेशनों के आधुनिकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से देशभर के लगभग 1000 छोटे रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर उनको विकसित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने ही लॉन्च की थी अमृत भारत स्टेशन योजना
बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च किया था। इस योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। अमृत भारत योजना के तहत हर स्टेशन पर प्राचीन विरासत को संजोया जाएगा। स्टेशन पर अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, एस्केलेटर, लिफ्ट, एक्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं सहित कार्यकलाप के अन्य कार्य संपन्न होंगे।
अमृत भारत स्टेशन योजना की खासियत | Specialty Amrit Bharat Station Scheme
- -अमृत भारत स्टेशन योजना के माध्यम से भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा स्टेशनों में टॉप प्लाजा, लंबे प्लेटफार्म, 5G कनेक्टिविटी और गिट्टी रहित ट्रैक आदि का विकास किया जाएगा।
- -इस योजना के अंतर्गत पुरानी इमारतों को लागत कुशल तरीके से स्थानांतरित किया जाएगा। ताकि उच्च प्राथमिकता वाले यात्रियों से संबंधित गतिविधियों को विकास के लिए पूरा किया जा सके।
- -स्टेशन के नवीनीकरण का कार्य कम से कम 2 साल के अंदर ही पूरा किया जाएगा।
- -इसके अलावा यात्रियों को जिस भी स्टेशन पर ठहरना होगा। उसी स्टेशन से नागरिकों को उस शहर की कला और संस्कृति की जानकारी प्राप्त होगी।
- -रेलवे स्टेशन के रोड को चौड़ा किया जाएगा।
- -यात्रियों के चलने के लिए पैदल मार्ग बनाए जाएंगे।
- -यात्रियों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी और प्रकाश की व्यवस्था भी इस योजना के अंतर्गत की जाएगी।
- -नि:शुल्क वाईफाई की सुविधा यात्रियों को प्रदान की जाएगी।
- -इस योजना के तहत पर्याप्त संख्या में शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।
- -अमृत भारत स्टेशन योजना के माध्यम से यात्रियों के लिए वेटिंग रूम का नवीनीकरण किया जाएगा।