लखनऊ डीएम के स्टाफ और ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ अमिताभ ठाकुर ने खोला मोर्चा, जानिए पूरा मामला
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के स्टाफ और लखनऊ ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मोर्चा खोल दिया है। इस सिलसिले में अमिताभ ठाकुर ने यूपी डीजीपी और सीएम योगी से कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर के मुताबिक अपनी गाड़ी से सोमवार को दोपहर परिवर्तन चौक से लोअर कोर्ट की ओर आगे बढ़ रहे थे। आरोप है कि उसी समय डीएम लखनऊ की गाड़ी को गलत तरीके से पास देने के लिए वहां मौजूद ट्रैफिक सिपाही ने उनकी गाड़ी पर जोर-जोर से प्रहार किया। अमिताभ और नूतन ठाकुर ने इसका विरोध किया तो ट्रैफिक सिपाही ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
डीएम लखनऊ की गाड़ी गलत ढंग से निकलवाने के लिए गाली गलौज व उनके सामने उनके स्टाफ द्वारा धक्का मुक्की पर मिली "भविष्य में नागरिकों से सम्मानजनक व्यवहार से पेश आने की हिदायत" पूर्णतया अस्वीकार्य @CMOfficeUP @UPGovt @ChiefSecyUP @Uppolice@dgpup
से समुचित कार्रवाई की मांग pic.twitter.com/hLgfZdExVc
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) October 7, 2024
इस पर अमिताभ और नूतन ठाकुर अपनी गाड़ी से उतरकर डीएम लखनऊ से अपनी बात कहने को आगे बढ़े, तो डीएम लखनऊ की गाड़ी से उनके सुरक्षाकर्मी सहित अन्य लोगों ने उतरकर अमिताभ ठाकुर का हाथ पकड़ कर खींच लिया। यह देखकर वहां उपस्थित तमाम लोग व कई वकील आक्रोशित हो उठे। स्थिति विपरीत होते देख डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार अपनी गाड़ी से उतरे और उन्होंने अपने कर्मियों के आचरण के लिए सभी दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
तो वहीं अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया साइड ‘एक्स’ पर पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीएम योगी और यूपी डीजीपी से कार्रवाई की अपील की है।
Also Read: Gonda News : पटाखे में विस्फोट से दो की मौत, पांच की हालत गंभीर, इलाज के लिए लखनऊ रेफर