लालू यादव और राबड़ी देवी पर अमित शाह का करारा वार, चारा घोटाले का जिक्र पर किया प्रहार

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर रविवार को तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार को जंगल राज में बदल दिया गया था।

शाह ने पटना में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा लालू-राबड़ी सरकार को बिहार में जंगल राज को बढ़ावा देने के लिए याद किया जाएगा। लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार को जंगल राज में बदल दिया गया था। उन्होंने (बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव) बिहार के विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कुछ नहीं किया, उनकी सरकार के दौरान कई चीनी मिलें बंद हो गईं।

शाह ने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार में हत्या, अपहरण, नरसंहार, चारा घोटाला आदि हुआ। उन्होंने कहा लोग बिहार में जंगल राज, गैंगवार और अपहरण उद्योग की वापसी नहीं चाहते हैं। विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) एक बार फिर भारी बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएगी।

अमित शाह ने लगाए ये गंभीर आरोप

गोपालगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा केंद्र और बिहार दोनों जगह की राजग सरकारें राज्य के समग्र विकास के लिए काम कर रही हैं। जो लोग जानवरों का चारा खाते हैं, वे राज्य के लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते। लालू जी अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत सामग्री आपूर्ति घोटाला, चरवाहा विद्यालय घोटाला में शामिल थे… उन्होंने गायों का चारा भी खाया।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया बिहार लालू-राबड़ी सरकार और केंद्र में सोनिया-मनमोहन सरकार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। लालू प्रसाद ने सिर्फ अपने परिवार के लिए काम किया।

उन्होंने कहा लालू प्रसाद ने अपने दोनों बेटों को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश की… अपनी पत्नी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी कर रहे हैं, अपनी बेटी को राज्यसभा भेजा, लेकिन लोगों के लिए कुछ नहीं किया। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजग सरकार बिहार के समग्र विकास के लिए काम कर रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के दौरान बिहार को मात्र 2.80 लाख करोड़ रुपये मिले थे जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग सरकार ने बिहार को 9.23 लाख करोड़ रुपये दिए।

इससे पहले, शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर बिहार में 800 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। शाह ने सहकारिता विभाग की 111 करोड़ रुपये और नगर विकास एवं आवास विभाग की 421 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया।

उन्होंने 181 करोड़ रुपये की लागत से 133 पुलिस भवनों और 109 करोड़ रुपये की लागत से तीन सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।

Also Read: PM मोदी ने ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की रखी आधारशिला, मन की बात में दी चैत्र…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.