महाराष्ट्र अधिवेशन में अमित शाह का विपक्ष पर तीखा हमला, शरद पवार को बताया करप्शन का ‘सरगना’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के पुणे शरद पवार जोरदार हमला बोला है. दरअसल, पुणे में हुए बीजेपी के महाराष्ट्र अधिवेशन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला किया.

Amit Shah

अमित शाह ने कहा कि शरद पवार देश में करप्शन के किंगपिन हैं. उन्होंने हमारे देश में भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है. मैं शरद पवार को यह बताने आया हूं कि जब भी महाराष्ट्र में भाजपा सत्ता में आती है, मराठा समुदाय को आरक्षण मिलता है. और जब शरद पवार की MVA सरकार सत्ता में आती है, तो मराठा आरक्षण खत्म हो जाता है.

वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कभी गरीब का कल्याण नहीं कर सकती. सिर्फ बीजेपी ही जनहित और गरीब का कल्याण कर सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित, आदिवासी और गरीब लोगों के उत्थान के लिए काम करने जैसी अफ़वाहें फैलाने में व्यस्त है. लेकिन हम पूछते हैं कि इतने सालों तक जब वे सत्ता में थे, तो उन्हें किसने दलित, आदिवासी और गरीबों के लिए काम करने से रोका था. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का नारा था हम दो, हमारे दो. लेकिन वे पिछले 15 सालों से विपक्ष में बैठे हैं.

‘भाजपा के नेतृत्व में महायुति सरकार सत्ता में वापसी करेगी’

Amit Shah

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार जीत हासिल कर केंद्र में हैट्रिक पूरी की है. जबकि महाराष्ट्र भाजपा भी भारी अंतर से विधानसभा चुनाव जीतेगी. 2014, 2019 के बाद 2024 में राज्य में अपनी हैट्रिक पूरी करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में महायुति सरकार सत्ता में वापस आएगी. मेरे शब्दों पर ध्यान दें और जो मैं कह रहा हूं उस पर ध्यान दें. हमने सत्ता के लिए दूसरों की तरह अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया है.

अमित शाह ने गिनाए अपनी सरकार के काम

Amit Shah

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि मैं पुणे आया हूं, जब औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ मंदिर को नष्ट किया था, तो जीजा माता निराश हो गई थीं और उन्होंने शिवाजी से बदला लेने के लिए कहा था. यह हमारे पीएम मोदी हैं, जिन्होंने हमें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर दिया. गृहमंत्री ने कहा कि अब देश UCC का इंतजार कर रहा है. वोट बैंक की राजनीति ने हमारे देश को टुकड़ों में तोड़ दिया था. साथ ही कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को खत्म किया और कश्मीरियों को आजाद कराया है.

Also Read: बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, उठाएगा ये मुद्दे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.