J&K: कांग्रेस के स्टेटहुड के वादे पर भड़के शाह, बोले- राहुल बाबा की तीन पीढ़ियों में इतना दम नहीं कि…

Amit Shah Attack Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं हम 370 वापस लाएंगे। मैं इस मंच से कहना चाहता हूं कि राहुल बाबा की आपकी तीन पीढ़ियों में इतना दम नहीं की 370 वापस ले आएं।

शाह ने आगे कहा कि मोदी जी की सरकार में न पत्थरबाजी हो रही है। न ही आतंकवाद है। राहुल बाबा कल बोले हम स्टेटहुड देंगे। देश की संसद में कहा है कि चुनाव के बाद हम जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे। जम्मू कश्मीर को स्टेटहुड जरूर मिलेगा। लेकिन वो नरेंद्र मोदी देंगे। उमर अब्दुल्ला और राहुल बाबा कहते हैं कि हम कश्मीर में लोकतंत्र लाएंगे। 70 साल तक जम्मू कश्मीर को इन परिवारों ने बांट के रखा। पहले यहां चुनाव होता था क्या? ये काम हमारे नेता मोदी जी ने किया है। इन लोगों ने अपने छत्ते बातों को टिकट दे कर नेता बनाया है।

उन्होंने आगे कहा  जो आतंक फैलाएगा उसका जवाब फांसी से ही दिया जाएगा। शिंदे साहब ने कुछ दिन पहले कहा कि मैं मंत्री तो था पर लाल चौक आने से डरता था लेकिन आज शिंदे साहब बुलेट प्रूफ गाड़ी की भी जरूरत नहीं है, आप परिवार के साथ आइए।

जनता से किए ये वादे

अमित शाह ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार आने पर हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सालाना किस्त 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करेंगे। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा। जम्मू में मेट्रो आएगी। हम हर साल आतंकवादियों की ओर से नष्ट किए गए 100 मंदिरों का जीर्णोद्धार करेंगे। हम अग्निवीरों को शत-प्रतिशत नौकरी देने का काम करेंगे।

Also Read: Basti: बजरंग दल के लोगों ने थाने में काटा बवाल, जमीन पर बैठकर मिन्नतें करते रहे दरोगा, देखें VIDEO

Get real time updates directly on you device, subscribe now.