अग्निवीर भर्ती योजना पर अमित शाह ने साधा कांग्रेस पर निशाना, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अग्निवीर सैन्य भर्ती योजना को लेकर मंगलवार को कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा।
दरअसल बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए अमित शाह हरियाणा के लोहारू पहुंचे थे। बता दें कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होना है।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह यह आरोप लगाया कि राहुल गांधी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का जम्मू-कश्मीर चुनाव के बाद सभी आतंकवादियों को रिहा करने और पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का एजेंडा है। चुनावी रैली में शाह ने कहा कि ‘राहुल बाबा’ किसी भी भाषा में झूठ बोल सकते हैं। उनको यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने के समर्थन में हैं या विरोध में।
अग्निवीर लौटता है तो वह बेरोजगार नहीं रहेगा
गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में अनुच्छेद 370 वापसी की बात की थी। अमित शाह ने वन रैंक वन पेंशन योजना लागू नहीं करने के लिए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे। जिन्होंने इसे लागू किया। शाह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों और कई राज्यों ने अपने पुलिस बलों में अग्निवीरों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है।
उन्होंने कहा, हरियाणा के युवाओं को बताना चाहता हूं कि हुड्डा एंड कंपनी, जिनका काम झूठ फैलाना है, वे कह रहे हैं कि सेना में चार साल की सेवा देने के बाद अग्निवीरों का क्या होगा। लेकिन मैं जो कहता हूं, वह करता हूं। अगर कोई अग्निवीर लौटता है तो वह बेरोजगार नहीं रहेगा और भाजपा इसकी जिम्मेदारी लेती है।
Also Read: Gonda Politics: जिले की सियासत में नयी इबारत लिख सकते हैं बृजभूषण शरण सिंह!