मिशन बिहार पर अमित शाह, दो दिवसीय यात्रा पर क्या कुछ रहेगा खास, जानिए सबकुछ

Sandesh Wahak Digital Desk: गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे। इस दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित भाजपा नीत राजग के नेताओं से मुलाकात करेंगे और कुछ सार्वजनिक समारोहों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले शाह के दौरे का विवरण शुक्रवार को पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख दिलीप जायसवाल ने साझा किया।

जायसवाल ने कहा, “अमित शाह के शाम पौने आठ बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचने की संभावना है। वह पार्टी विधायकों से बातचीत के लिए सीधे राज्य भाजपा मुख्यालय जाएंगे। इसके बाद देर रात कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें बिहार से केंद्रीय मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।” रविवार को पटना में सहकारिता विभाग के एक समारोह को संबोधित करने के बाद शाह गोपालगंज जिले में एक रैली के लिए रवाना होंगे। पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष ने कहा, “गोपालगंज से लौटने के बाद वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की महत्वपूर्ण बैठक के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर जाएंगे, उसके बाद वापसी की उड़ान भरेंगे।”

सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में होंगे शामिल

पार्टी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार राजग नेताओं के साथ बैठक शनिवार रात करीब 9.30 बजे खत्म होगी। उसके बाद शाह शनिवार रात करीब 11 बजे तक बीजेपी प्रदेश कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में पार्टी के सभी शीर्ष नेता शामिल रहेंगे। शाह रविवार सुबह पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद वे गोपालगंज के रवाना होंगे। इसके बाद अमित शाह पार्टी की तरफ से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय गृह मंत्री पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे दो दिनों तक बिहार में प्रवास करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री 29 मार्च की रात करीब आठ बजे पटना आएंगे। दो घंटे तक प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, विधायक, सांसद, विधान पार्षद, राज्य और केंद्र सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक करेंगे। इस साल बिहार में होने वाले चुनाव पर मंथन होगा।

गोपालगंज में जनसभा को करेंगे संबोधित

अमित शाह रविवार को गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद पटना लौटेंगे और एनडीए की बैठक में भी शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए की एक अहम बैठक मुख्यमंत्री आवास में रखी गई है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए में शामिल शीर्ष नेताओं की मौजूदगी रहेगी। पटना के बापू सभागार में जो कार्यक्रम रखा गया है उसकी तैयारी बिहार के सहकारिता विभाग ने पूरी कर ली है।

823 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे शाहकेंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को बापू सभागार में चार विभागों की 823 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 100 सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम का वितरण करेंगे।

करीब 7000 सहकारी समिति के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। अमित शाह 532 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और 291 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिन योजनाओं का उद्घाटन होगा, उनमें सहकारिता विभाग की 111.18 करोड़, नगर विकास विभाग की 421.41 करोड़ की पांच परियोजनाएं हैं। बिहार के नजरिए से अमित शाह का ये दौरा बेहद खास रहने वाला है।

Also Read: UP Weather Update: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, ठंडी हवाओं ने दी गर्मी से राहत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.