BRS सरकार पर हमलावर हुए अमित शाह, बोले- राव सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ…

Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार की कथित असफलताओं को लेकर उस पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पिछले 10 साल में केवल भ्रष्टाचार किया और लोगों के लिए कोई ठोस काम नहीं किया।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि तेलंगाना के लोग 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बीआरएस सरकार को सत्ता से हटाने के लिए तैयार हैं। शाह ने कहा, ‘‘आज युवा, किसान, दलित और पिछड़े वर्ग के लोग पूरी तरह निराश हैं। तेलंगाना के लोगों का मानना है कि बीआरएस ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया।’’उन्होंने दावा किया कि राजस्व अधिशेष वाला राज्य अब लाखों-करोड़ों रुपए के कर्ज में डूबा है।

बीजेपी ने पूरे किए वादे

शाह ने मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राम मंदिर के निर्माण, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और तीन तलाक को समाप्त करने समेत अपने किए सभी वादे पूरे किए हैं।

उन्होंने कहा, तेलंगाना के लोगों का वोट किसी एक विधायक या सरकार का भविष्य तय नहीं करेगा, बल्कि तेलंगाना और देश का भविष्य निर्धारत करेगा। मैं आपसे हर एक दल के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के बाद ही वोट देने की अपील करता हूं। मुझे भरोसा है कि सभी दलों का विश्लेषण करने के बाद आप प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के लिए ही मतदान करेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने भरोसा जताया कि तेलंगाना में भाजपा के सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की जाएगी और इसके दोषी लोगों को जेल भेजा जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.