अमेरिका से ट्रेड वॉर के बीच चीन ने बढ़ाया भारत से मेल-जोल, 85 हजार भारतीयों को दिया वीजा

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और चीन के रिश्तों में हाल के दिनों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। चीन और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड वॉर के बीच चीन ने भारत के प्रति एक मैत्रीपूर्ण कदम उठाया है। भारत में चीनी दूतावास ने खुलासा किया है कि 1 जनवरी 2025 से 9 अप्रैल 2025 के बीच 85,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को चीन का वीजा जारी किया गया है।
जू फेइहोंग ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
चीनी राजदूत जू फेइहोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा, “हम भारतीय मित्रों का चीन यात्रा के लिए स्वागत करते हैं। चीन एक खुला, सुरक्षित, ईमानदार और मैत्रीपूर्ण देश है और हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक भारतीय नागरिक इसका अनुभव करें।”
चीन सरकार ने भारत-चीन यात्रा को आसान और सुलभ बनाने के लिए कई नए कदम भी उठाए हैं:
– ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की आवश्यकता नहीं: अब भारतीय नागरिक बिना किसी पूर्व अपॉइंटमेंट के कार्यदिवसों में वीजा सेंटर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।
– बायोमेट्रिक छूट: कम अवधि के यात्रियों को बायोमेट्रिक डेटा देने से छूट दी गई है, जिससे प्रक्रिया तेज हुई है।
– कम शुल्क में वीजा: अब चीन का वीजा किफायती दरों पर उपलब्ध है, जिससे यात्रा आसान बनी है।
– तेज़ प्रोसेसिंग टाइम: वीजा स्वीकृति की प्रक्रिया अब पहले से अधिक तेज़ हो गई है।
इसके साथ ही, चीन भारतीय पर्यटकों के लिए अपने सांस्कृतिक स्थलों और त्योहारों को भी सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है।
चीनी दूतावास के प्रवक्ता यू जिंग ने भी भारत-चीन आर्थिक और व्यापारिक रिश्तों की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध पारस्परिक लाभ पर आधारित हैं और अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के दुरुपयोग का मिलकर सामना करना चाहिए। बता दे, यह वीजा वृद्धि भारत और चीन के बीच बढ़ते विश्वास और सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।