Amethi massacre : गांव पहुंचे शिक्षक और परिजनों के शव, आंसुओं के बीच गूंज रही चीखें

Amethi massacre : जिले में हुए बड़े हत्याकांड के बाद शुक्रवार को मृत शिक्षक सुनील उनकी पत्नी और दोनों मासूम बच्चों के शव पैतृक आवास रायबरेली जिले के सुदामापुर गांव लाये गए। शिक्षक के पिता राम गोपाल के घर पर पूरा गांव उमड़ पड़ा। हर शख्स की आंख से आंसू गिर रहे थे, माहौल में केवल चीखें ही सुनाई पड़ रही हैं।

शिक्षक के पिता राम गोपाल और मां राजवती बदहवास से केवल रट ही जा रहे हैं। शवों के पहुंचने के साथ ही सांसद केएल शर्मा भी पहुंचे हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। मिली जानकारी के अनुसार सांसद की मौजूदगी में ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

गौरतलब है कि अमेठी के अहोरवा भवानी कस्बे के तीलिया कोट मोहल्ले किराए के मकान में शिक्षक सुनील कुमार (35) अपनी पत्नी पूनम भारती, दो बेटियों सृष्टि (5) और समीक्षा (1) के साथ रहते थे। गुरुवार को आरोपी चन्दन वर्मा ने पूरे परिवार की हत्या कर दी थी।

बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद चंदन वर्मा खुद भी आत्महत्या करना चाहता था। फिलहाल, पुलिस चंदन की तलाश में छापेमारी कर रही है। आरोपी की तलाश में रायबरेली और अमेठी पुलिस समेत एसटीएफ की संयुक्त टीमें दबिश दे रही हैं।

ये भी पढ़ें – ‘आज 5 लोग मरने जा रहे हैं…’, अमेठी हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा का व्हाट्स एप स्टेटस आया सामने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.