Amethi: समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश, विभाग के बाबू ने दर्ज कराया भ्रष्टाचार का केस

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश के अमेठी जिले में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल पर विभाग के बाबू गोकुल प्रसाद ने रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है। बाबू ने जिले के डीएम को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि समाज कल्याण अधिकारी द्वारा डरा-धमका कर 40 हजार रुपये अधिकारी की पत्नी के खाते में ट्रांसफर कराया गया है।

तो वहीं इस पूरे मामले पर समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने अयोध्या मंडल के उपनिदेशक जांच कराने का निर्देश दिया है।

बाबू गोकुल प्रसाद का आरोप है कि बीते 26 दिसंबर 2024 को समाज कल्याण अधिकारी ने अपने चैंबर में बुलाकर बल पूर्वक मोबाइल लेकर फोन-पे का पासवर्ड प्राप्त कर अपनी पत्नी डॉ. अंजू शुक्ल के खाते में 40 हज़ार रुपए ट्रांसफर कर लिया। बाबू ने अपनी शिकायत में रुपये के लेनदेन का एक साक्ष्य भी दिया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण मंत्री ने 20 मार्च को जांच रिपोर्ट से अवगत कराने का निर्देश दिया है।

मामले पर समाज कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण ने कहा कि प्रदेश सरकार जीरो टोलरेंस के तहत भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार प्रहार कर रही है। विभाग में किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जांच के बाद दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।

Also Read: महाघोटाला पार्ट-7: न्याय के रखवालों को भी अंसल की टाउनशिप खूब लुभाई, खपाई काली कमाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.