अमेठी : पैमाइश कराने के एवज में पैसों की डिमांड, रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk : अमेठी जिला मुख्यालय की सदर तहसील के संग्रामपुर में तैनात एक कानूनगो (राजस्व निरीक्षक) को एक किसान से मंगलवार को कथित तौर पर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) के कार्यालय ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी।
एसीओ कार्यालय ने बताया कि अमेठी के सदर तहसील में संग्रामपुर के राजस्व निरीक्षक दुर्गा प्रसाद मिश्र को आज एसीओ, अयोध्या इकाई की टीम ने किसान से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए तहसील परिसर, अमेठी से गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि राजस्व निरीक्षक दुर्गा प्रसाद मिश्र ने एक जमीन की पैमाइश के मामले में किसान मनोज कुमार, निवासी नेवादा कनू, संग्रामपुर से कथित रिश्वत मांगी थी, जिसे लेते समय टीम ने उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
Also Read : भदोही: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, सदमे में परिवार