America की Iran पर बड़ी कार्रवाई, बैलिस्टिक मिसाइल के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध
Israel – Hamas War: इजरायल और हमास के बीच में युद्ध छिड़ा हुआ है. जिसमें तमाम लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हैं. इसी इसी बीच अमेरिका ने ईरान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. अमेरिका ने ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध का ऐलान किया है.
इस बाबत जानकारी देते हिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका आज ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल और यूएवी कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंधों की घोषणा की है.
अमेरिका ने ईरान पर लगाया प्रतिबंध
बता दें कि अमेरिका ने ईरान पर ऐसे समय में प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, जब ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों पर सुरक्षा परिषद की तरफ से साल 2015 में लगाया प्रतिबंध खत्म होने वाला है.
गौरतलब है कि ईरान पर इससे पहले ही कई यूरोपीय देशों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए ईरान के मिसाइल और परमाणु प्रतिबंध बरकरार रखने का फैसला किया था. जिसमें ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने कहा था कि जो समझौते हुए थे, ईरान उनका पालन नहीं कर रहा है, इसलिए प्रतिबंध आगे भी जारी रहेगा.