अमेरिका पर ‘दिवालिया’ होने का खतरा मंडराया, इतने दिनों में खत्म हो सकता है कैश
Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका को दुनिया की महाशक्ति माना जाता है, मगर इन दिनों दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के ऊपर भी जोखिम मंडरा रहा है। वहीं अमेरिका के ऊपर डिफॉल्टर यानी ‘दिवालिया’ होने का खतरा है, यही वजह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन लगातार इस खतरे से निपटने में जुटे हुए हैं।
राष्ट्रपति बाइडेन और रिपब्लिकन हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी ने एक बैठक की, इस बैठक में ‘डेट् सीलिंग’ को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। वहीं अमेरिका अगर अपने कर्ज संकट को खत्म नहीं करता है, तो आने वाले तीन हफ्तों में कैश खत्म हो जाएगा। इंवेस्टमेंट बैंक का कहना है कि 8 या 9 जून तक ट्रेजरी डिपार्टमेंट के पास कैश गिरकर 30 बिलियन डॉलर रह जाएगा, दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए ये कैश बहुत कम है।
इंवेस्टमेंट बैंक के अर्थशास्त्री एलेक फिलिप्स और टिम क्रुपा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जैसे हालात अभी बन रहे हैं, उसे देखते हुए ऐसा हो सकता है कि 1 या 2 जून तक ट्रेजरी के पास कैश पैसे खत्म हो जाएं।
Also Read: JioMart ने 1000 लोगों को निकाला, जल्द हजारों कर्मचारियों की हो सकती है छुट्टी