America Firing: गोलीबारी में अबतक 18 की मौत, संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस

America Firing : अमेरिका के मेन राज्य के एक बार में और एक अन्य स्थान पर हुई गोलीबारी की घटनाओं के संदिग्ध को पकड़ने के लिए तलाश अभियान अभी जारी है और राज्य के डरे हुए निवासी लगातार दूसरे दिन अपने घरों के दरवाजे बंद रखने और बाहर नहीं निकलने के लिए मजबूर हैं।

अमेरिका में मेन राज्य के लेविस्टन में गोलीबारी की इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है और 13 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान रॉबर्ट कार्ड (40) के रूप में की है जो अमेरिकी सेना रिजर्व बल में ‘रिजर्विस्ट’ था। रिजर्विस्ट वह व्यक्ति होता है तो शांतिकाल में सेना से बाहर काम कर सकता है, लेकिन अधिक मानवबल की आवश्यकता पड़ने पर सेना में सेवाएं देता है।

गोलीबारी की घटना के बाद से कानून प्रवर्तन के सैंकड़ों अधिकारी एवं कर्मी कार्ड (40) की तलाश कर रहे हैं। कार्ड को अतीत में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रही हैं। कार्ड हमले के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। पुलिस ने लोगों से घरों के भीतर रहने तथा सड़कों पर न निकलने की अपील की और आरोपी की तलाश में व्यापक अभियान शुरू किया।

पुलिस ने तलाश अभियान के तहत बृहस्पतिवार को ग्रामीण बोडॉइन के पास कार्ड के एक रिश्तेदार के मकान की घेराबंदी की और संदिग्ध को आत्मसमर्पण करने के लिए बार-बार कहा। पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से आरोपी से कहा, ‘तुम्हें हाथ ऊपर करके निहत्थे बाहर आना होगा’।

पुलिस तलाश अभियान के तहत इलाके के कई मकानों की तलाशी ले रही

राज्य पुलिस ने बताया कि घेराबंदी के घंटों बाद मकान की तलाशी ली गई, लेकिन कार्ड के वहां नहीं मिलने पर प्राधिकारी वहां से चले गए । यह अभी स्पष्ट नहीं है कि कार्ड इस स्थल पर आया भी था या नहीं। पुलिस तलाश अभियान के तहत इलाके के कई मकानों की तलाशी ले रही है।

इस घटना के मद्देनजर लेविस्टन में शुक्रवार को स्कूल बंद रहे और सड़कें खाली रहीं। गोलीबारी की घटना के 80 किलोमीटर के दायरे में मौजूद कार्यालय एवं दुकानें बंद रहीं और लोग घरों के दरवाजे बंद करके भीतर ही रहे। मेन के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड ने अपनी सार्वजनिक इमारतें बंद कर दीं और ‘कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी’ ने अमेरिकी सीमा पर तैनात अपने अधिकारियों के लिए अलर्ट जारी किया।

इस गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो जाने के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने संवेदना व्यक्त करने के लिए सभी अमेरिकी झंडों को आधा झुकाने का आदेश दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.