America: White House की सुरक्षा में चूक, गेट से टकराई कार, ड्राइवर की मौके पर मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ के गेट पर एक कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है, जहां एक वाहन व्हाइट हाउस के बाहरी गेट को टक्कर मारते हुएदुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई।

व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिकी खुफिया सेवा ने एक बयान में कहा कि ‘व्हाइट हाउस’ परिसर की बाहरी परिधि के एक द्वार से रात लगभग साढ़े दस बजे एक वाहन टकरा गया और इस दुर्घटना के बाद चालक वाहन में मृत पाया गया।

एजेंसी ने कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया है लेकिन ‘व्हाइट हाउस’ को कोई खतरा नहीं है। मृत चालक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बारे में पुलिस ने अभी और अधिक जानकारी नहीं दी है। यह चालक कौन था और व्हाइट हाउस के गेट पर अचानक कार लेकर कैसे पहुंच गया। गेट से वाहन का टकराना हादसा था या प्लानिंग के तहत टक्कर मारी गई है, इस बारे में अभी पुलिस कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही। घटना की जांच की जा रही है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि सीक्रेट सर्विस मामले की जांच जारी रखेगी। जबकि घातक दुर्घटना वाले जगह की जांच वाशिंगटन मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग को सौंप देगी।

घटना से खलबली

रात में व्हाइट हाउस के गेट पर कार की टक्कर होने से खलबली मच गई है। उस वक्त राष्ट्रपति जो बाइडेन व्हाइट हाउस में ही थे या कहीं और इस बारे में भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मगर इस घटना ने अमेरिका में सबसे सुरक्षित माने जाने वाले राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़ा कर दिया है।

 

Also Read: पाकिस्तान में शुरू हुआ योग, इस्लामाबाद प्रशासन ने शुरू कराइ मुफ्त कक्षाएं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.