अमेरिका-ब्रिटेन ने यमन में किया अटैक, बाइडेन बोले- लाल सागर में जहाजों पर हमलों का बदला लिया
Yemen Attack : अमेरिका और ब्रिटेन की सेना ने गुरुवार को यमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाकों पर हमले कर दिए हैं। जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमलों के आदेश दिए, वहीं इसके बाद हूतियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। बाइडेन ने कहा कि यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ ये एक्शन हाल के दिनों में लाल सागर में जहाजों पर हुए हमलों का बदला है।
2016 के बाद ये यमन में हूतियों के खिलाफ किया गया अमेरिका का पहला हमला है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार यमन में किए जा रहे हमलों में अमेरिका और ब्रिटेन की सेना के साथ ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा और नीदरलैंड भी हैं। वहीं हमले यमन की राजधानी सना, सदा और धमार शहरों के साथ-साथ होदेइदाह प्रांत में हुए हैं। दूसरी ओर हूती विद्रोहियों ने हमलों की पुष्टि की है, जहां उन्होंने कहा है कि हमलावरों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
वहीं यमन में यह अटैक विमानों, जहाज़ों और एक पनडुब्बी के जरिए किए गए हैं, इससे 2014 से गृहयुद्ध में फंसा यमन एक बार फिर जंग की चपेट में आ गया है। इजराइल-हमास जंग के चलते हूतियों ने गाजा का समर्थन करने के लिए लाल सागर में जहाजों पर हमले शुरू कर दिए थे। हूती लाल सागर के शिपिंग मार्गों को निशाना बना रहे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि हूतियों के हमलों के चलते लाल सागर से गुजरने वाले 2 हजार जहाजों को अपना रास्ता बदलना पड़ा। उन्होंने कहा कि अपने लोगों और शिपिंग रूट को बचाने के लिए मैं और कड़े आदेश देने से पीछे नहीं हटूंगा।
Also Read : WHO की डरावनी रिपोर्ट, पिछले महीने कोविड-19 से करीब 10,000 लोगों की हुई मौत