Ambedkar Jayanti 2025: प्रदेश भर में आयोजन, CM योगी कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Sandesh Wahak Digital Desk: संविधान के रचनाकार डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti 2025) सोमवार को प्रदेश भर में धूमधाम से मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर डॉ. आंबेडकर के जन्मदिवस समारोह के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह पहले हजरतगंज स्थित ‘संविधान शिल्पी’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वह अंबेडकर महासभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह आयोजन बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा के तत्वावधान में होगा।
राजनीतिक दलों और सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम
इस दिन को लेकर राज्य सरकार के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दल भी कार्यक्रम आयोजित करेंगे। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) लखनऊ और नोएडा में डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी करेंगी। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि वे अपने परिवारों के साथ इन कार्यक्रमों में शामिल होकर नई पीढ़ी को उनके महापुरुषों के योगदान से परिचित कराएं। साथ ही पार्टी की युवा शक्ति को इन कार्यक्रमों के माध्यम से बसपा की नीतियों से अवगत कराया जाएगा। समाजवादी पार्टी (सपा) भी डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी
गोमतीनगर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल में सोमवार को ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें बाबा साहेब के कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकार संगीतमयी प्रस्तुतियां देंगे, और साथ ही एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें डॉ. आंबेडकर के जीवन और उनके योगदान के बारे में जानकारी दी जाएगी।
कांग्रेस हर जिले में मनाएगी आंबेडकर जयंती
कांग्रेस पार्टी सोमवार को हर जिले में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti 2025) मनाएगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सभी जिलाध्यक्षों और शहर अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाएं। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर संगोष्ठियों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें डॉ. आंबेडकर के कृतित्व पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान बाराबंकी में आयोजित संविधान सम्मान महासम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
राज्यव्यापी स्वच्छता अभियान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में रविवार को प्रदेश भर में एक बड़ा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पार्कों, स्मारकों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर समेत सभी महापुरुषों और राष्ट्रनायकों की प्रतिमाओं की सफाई की गई। इस अभियान में सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और आम जनता की भी भागीदारी रही।