Amazon Jungle Plane Crash : 12 लोगों की मौत, सामने आई जलते मलबे की तस्वीर
Amazon Jungle Plane Crash : दुनिया के 5वें सबसे बड़े देश ब्राजील में यात्रियों से भरा एक विमान अचानक नीचे जंगलों में जा गिरा. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा अमेजन फॉरेस्ट एरिया में हुआ, जो मुख्य एयरपोर्ट रियो ब्रांको के नजदीक पड़ता है. हादसे से जुड़े Video – Photos सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.
यहां आप विमान को आग में जलते हुए देख सकते हैं. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, यह हादसा ब्राजील के अमेज़ॅन क्षेत्र में हुआ. विमान पहले पेड़ों से टकराते हुए गिरा, फिर उसमें विस्फोट हो गया. विमान में सवार कई लोग आग से वहीं जिंदा जल गए.
पता चलने पर बचावकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया. सोशल मीडिया पर कई वीडियो में इस भयावह हादसे को देखा जा सकता है.
AP की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील के अमेजन फॉरेस्ट एरिया में हुए इस विमान हादसे में 12 लोगों की जानें गई हैं. बताया जाता है कि एयरक्राफ्ट में कुछ टूरिस्ट और बाकी प्रशासन के लोग थे.
#Breaking: Small plane carrying 12 people crashes in the Amazon Rain Forest in Western Brazil, killing all on board.. pic.twitter.com/0fWzrnFALW
— Cyril Rodrigues (@CyrilRodrigues2) October 29, 2023
ब्राजील के शहर रियो डि जेनेरियो से बचाव-दल को अमेजन फॉरेस्ट एरिया में भेजा गया, जो यहां के मुख्य एयरपोर्ट रियो ब्रांको के नजदीक पहुंचा. यहां पहले भी कुछ हादसे हुए हैं, जब विमान जंगलों में गिरकर पूरी तरह जल गए.