भारत में अमेजन-गूगल करेंगी बड़ा निवेश, गुजरात में बनेगा ग्लोबल सेंटर
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर टेक जगत से जुड़ी हुई है, जहाँ गूगल भारत में डिजिटाइजेशन के लिए 10 बिलियन डॉलर (करीब 82 हजार करोड़ रुपए) का निवेश करेगी। वहीं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद यह जानकारी साझा की है। वहीं अमेजन के CEO ने भी PM से मिलने के बाद भारत में 26 बिलियन डॉलर (करीब 2.1 लाख करोड़ रुपए) के निवेश की बात कही।
वहीं सुंदर पिचाई ने आगे बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है, वहीं गूगल भारत के डिजिटलीकरण के लिए 10 अरब डॉलर का निवेश करेगा। हम GIFT सिटी, गुजरात में अपना ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की घोषणा कर रहे हैं।
दूसरी ओर अमेजन के सीईओ एंडी जैसी ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, वहीं मीटिंग के बाद उन्होंने कहा अमेजन भारत में दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। हमने अब तक 11 बिलियन डॉलर का निवेश किया है और 15 बिलियन डॉलर का और निवेश करने का इरादा है, जिससे कुल राशि 26 बिलियन हो जाएगी।
Also Read: बायजूस का संकट बढ़ा, ऑडिटर और 3 बोर्ड सदस्यों ने दिया इस्तीफा