एक जुलाई से हो रही Amarnath Yatra, 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी, जो 31 अगस्त तक कुल 62 दिन चलेगी. यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में किए जाएंगे, जो 17 अप्रैल से शुरू होगा.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ की वार्षिक यात्रा (Amarnath Yatra) का इंतजाम श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड करता है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला ने बताया कि 500 यात्रियों के लिए हर दिन दोनों मार्गों के लिए उपलब्ध रहेगी. अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त को खत्म होगी. यात्रा के लिए पंजीकरण 17 अप्रैल से ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के माध्यम से शुरू होगा.

भक्तों को मिलेगी अच्छी सेवाएं

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रशासन सुचारू और परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा कराने के लिए प्रतिबद्ध है. भक्ताओं को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य आवश्यक सुविधाएं दी जाएंगी.

तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले टेलीकॉम सेवाओं को चालू कर दिया गया है. यात्रा दोनों मार्गों अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले में बालटाल से शुरू होगी. सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.

 

Also Read: देश में तेजी से बढ़ रहे Corona केस, 24 घंटे में 10 हजार के पार पहुंचे नए मामले

Get real time updates directly on you device, subscribe now.