Bahraich News: आलोक प्रसाद बने कैसरगंज एसडीएम, बोले- वादों का निस्तारण पहली प्राथमिकता

Bahraich News: तहसील कैसरगंज में मंगलवार को नवागंतुक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद ने एसडीएम पद का चार्ज ले लिया। बता दें कि आलोक प्रसाद 2022 बैच के आईएएस है। इससे पहले उनकी तैनाती मिर्जापुर जनपद में थी। आईएएस आलोक प्रसाद साल 2020 में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रहे थे। इसी दौरान उनका चयन बतौर आईएएस हो गया था। एसडीएम अलोक प्रसाद ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।

कैसरगंज में एसडीएम आलोक प्रसाद ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता वादों का शीघ्र निस्तारण और जनता की समस्याओं का समाधान होना है। शासन के मनसानुसार योजनाओं को जनता तक पहुंचाना यह पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि तहसील कैसरगंज की जनता के लिए राजस्व संबंधी कोई भी शिकायत हो तो सीधे  संपर्क स्थापित करें। हर फरियादी की फरियाद सुनी जाएगी और उस पर उचित ढंग से एवं समयबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: सदस्यता कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी, बोले- भाजपा के प्रति लोगों के मन में श्रद्धा और सम्मान का…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.