Adipurush के मेकर्स को इलाहाबाद हाईकोर्ट की फटकार, कहा- देशवासियों को बुद्धिहीन न मानें
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर विवादों से जुड़ी आदिपुरुष फिल्म से है, जहाँ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदिपुरुष फिल्म के निर्माताओं को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि क्या फिल्म में डिस्क्लेमर डालने वाले लोग देशवासियों को बुद्धिहीन मानते हैं।
वहीं कोर्ट ने सवाल किया कि आदिपुरुष के निर्माताओं द्वारा एक धर्म की सहिष्णुता का परीक्षण क्यों किया जा रहा है, वहीं इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही अदालत ने कहा कि फिल्म में डायलॉग का तरीका एक बड़ा मुद्दा है, रामायण हमारे लिए आदर्श है, जहाँ लोग घर से निकलने से पहले रामचरितमानस पढ़ते हैं।
बता दें तुलसीदास द्वारा रचित महाकाव्य रामायण की कथा पर आधारित आदिपुरुष अपने डायलॉग, बोलचाल की भाषा और कुछ किरदारों को लेकर आलोचना का शिकार हो रही है।
सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ट्रोलिंग और रिएक्शन आने के बाद आदिपुरुष के निर्माताओं ने फिल्म के संवादों में बदलाव किया है लेकिन अब भी दर्शकों में आक्रोश कम नहीं हुआ। इसी बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस मामले पर सुनवाई में सेंसर बोर्ड को फटकार लगाई है।
Also Read: आदिपुरुष विवाद पर बाबा बागेश्वर ने मेकर्स की लगा दी क्लास, सुनाई खरी खोटी