Allahabad High Court: डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बयान पर आज होगी सुनवाई, सरकार को लेकर कही थी ये बड़ी बात
Sandesh Wahak Digital Desk: अपने बयानों से चर्चा में बने रहने वाले यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य से सम्बंधित एक याचिका पर आज इलाहबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। गौरतलब है कि बतौर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बयान दिया था कि संगठन सरकार से बड़ा है। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा भी हुई थी। केशव मौर्य के इस बयान पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका अधिवक्ता मंजेश कुमार यादव की ओर से दाखिल की गई है।
बता दें कि याचिका में कहा गया है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संवैधानिक पद पर रहते हुए बीती 14 जुलाई को सार्वजनिक तौर पर एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार से बड़ा पार्टी का संगठन होता है। उनका यह बयान संवैधानिक पद की गरिमा और सरकार की पारदर्शिता व शुचिता पर सवालिया निशान खड़े करता है। याचिका में ये भी कहा गया है कि डिप्टी सीएम के इस बयान पर न तो सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी तक दी गई और न ही यूपी की राज्यपाल की तरफ से इसको लेकर कोई बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार याचिका में कहा गया है कि डिप्टी सीएम बनने से पहले केशव प्रसाद मौर्य के विरुद्ध सात आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। इतने मुकदमों के बाद भी उनकी नियुक्ति डिप्टी सीएम जैसे संवैधानिक पद पर की गई, इसे भी याचिका में गलत बताते हुए सवाल उठाये गए हैं।
बताते चलें कि केशव प्रसाद मौर्य की तरफ से दिए गए बयान को सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ माना गया था। पार्टी के कई नेताओं ने अंदरखाने उनका समर्थन भी किया था। लेकिन संगठन की तरफ से लोकसभा चुनावों के चलते इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया गया।
ये भी पढ़ें – लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश से तापमान में आई गिरावट, मौसम विभाग ने दिया ये Alert