Aligarh News: दरोगा की पिस्तौल से घायल महिला की 5 दिन बाद मौत; पुलिसकर्मी फरार, इनाम घोषित

Aligarh News : उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ की शहर कोतवाली में 5 दिन पहले दरोगा की लाइसेंसी पिस्तौल से घायल 55 वर्षीय महिला इशरत निगार ने गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

हिंदुस्तान के मुताबिक, उनका जेएन मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज चल रहा था। मंगलवार को भी डॉक्टरों ने उनकी 2 घंटे तक सर्जरी की थी। उनकी मौत के बाद मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम हाउस तक एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

woman injured by inspector pistol dies smk | अलीगढ़ में दरोगा की पिस्टल से घायल  महिला की मौत, कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ जारी किया NBW, जानें पूरा अपडेट

क्या है मामला ?

शुक्रवार 8 दिसंबर को तुर्कमान गेट चौकी क्षेत्र के हड्डी गोदाम इलाके में रहने वालीं निगार अपने बेटे ईशान के साथ कोतवाली आई थीं। यहां भुजपुरा चौकी के प्रभारी दरोगा मनोज शर्मा अपनी लाइसेंसी बंदूक चेक कर रहे थे, तभी उससे गोली चल गई।

गोली सीधे निगार की कनपटी पर लगी और वह वहीं गिर गईं। घटना के बाद शर्मा मौके से फरार हो गए। हंगामे को देखते हुए ईशान की शिकायत पर दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

फरार दरोगा पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी दरोगा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। साथ ही 20,000 रुपये का इनाम घोषित कर सभी जिलों में दरोगा के पोस्टर भेजे हैं।

पुलिस ने बताया कि वारदात के समय दरोगा को पिस्तौल देने वाले आरक्षी सुदीप कुमार को भी जेल भेजा गया है। पुलिस गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दबिश दे रही है। महिला की मौत के बाद अस्पताल में काफी भीड़ है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.