Aligarh News: यमुना एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर और ट्रक में टक्कर, 5 यात्रियों की मौत, 15 घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ है. यमुना एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई.

Aligarh News

दरअसल, यूपी के अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां ट्रक और डबल डेकर बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. इस भीषण हादसे में दर्जन भर से ज्यादा घायल हो गए.

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. एक साइड से बस के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल, सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जबकि मृतकों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे 56 नंबर की घटना है. डबल डेकर बस बीयर की बोतलों के स्क्रैब से भरे ट्रक में पीछे से जा घुसी. जिसके चलते बस के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. हादसे में 5 यात्रियों की जान चली गई, करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये प्राइवेट बस दिल्ली से आज़मगढ़ जा रही थी.

बस और ट्रक की टक्कर में पांच महीने का बच्चा, एक महिला, 3 पुरुषों समेत 5 लोगों की हुई मौत. वहीं, 11 माह की बच्ची, एक छोटी लड़की, 5 वर्ष का बच्चा, 3 महिलाएं, 9 पुरुषों समेत 15 लोग घायल हुए हैं.

ट्रक से टक्कर के बाद मची चीख-पुकार

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मृतकों की लाशें बस में जहां के तहां फंसी रह गईं. बस में सवार लोग खिड़कियां तोड़कर बाहर निकल सके. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों को जेवर के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा गया.

Also Read: Bahraich News: वकीलों का एसडीएम के खिलाफ दो दिवसीय चक्का जाम का ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.