Aligarh : बंदूक टांगकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर, बीएसए ने किया निलंबित
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रदेश के अलीगढ़ में एक स्कूल के हेडमास्टर बंदूक टांग कर बच्चों को पढ़ाने पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके खिलाफ बीएसए ने कार्रवाई कर दी है। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर को निलंबित करने के साथ उनके खिलाफ जांच बैठा दी।
आपको बता दें कि मामला लोधा थाना क्षेत्र में पूर्व माध्यमिक विद्यालय हयातपुर बिझौरा का है। ग्रामीणों ने बताया कि इस स्कूल में तैनात हेड मास्टर धर्मेंद्र कुमार शर्मा आए दिन बच्चों के साथ गाली गलौज करते हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में पहले से ही आक्रोश था। इसी बीच ग्रामीणों ने स्कूल में हो रहे निर्माण कार्य की शिकायत ग्राम प्रधान मुनेंद्र कुमार से की तो वह खुद स्कूल पहुंच गए और निर्माण सामग्री की जांच करने लगे।
इस बात से नाराज हेडमास्टर बंदूक टांगकर विद्यालय पहुंच गए। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। इस वीडियो को टैग करते हुए ग्राम प्रधान ने भी BSA और पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। वहीं बीएसए ने मामले की जांच कराई। इसमें हेडमास्टर पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई।
इसके बाद बीएसए ने मौके पर ही हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि हेडमास्टर के बंदूक लेकर स्कूल में आने सूचना मिली थी। इस सूचना पर तहसीलदार व एबीएसए ने मौके पहुंच कर जांच की। उनकी जांच में हेडमास्टर दोषी पाए गए। इसके बाद उन्हें सस्पेंड किया गया है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में एक सहायक अध्यापिका को भी अनुशासनहीनता के चलते निलंबित किया गया है।
Also Read : Jhansi: लाश के साथ 10 घंटे तक यात्रियों ने किया सफर, 600 KM के बाद रेलवे ने की मदद