केन्या में अल-शबाब के लड़ाकों ने की पांच लोगों की हत्या, लोगों को बांधकर काटा सिर
Sandesh Wahak Digital Desk : दक्षिण-पूर्व केन्या में दो गांवों पर अल-शबाब ने हमला करके 5 नागरिकों की हत्या कर दी है, वहीं पुलिस ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को हमला सोमालिया की सीमा से लगे लामू काउंटी के जुहुदी और सलामा गांवों में हुआ है।
वहीं हमलावरों ने घरों को भी जला दिया और संपत्ति को नष्ट कर दिया, इसके साथ ही 60 वर्षीय व्यक्ति को रस्सी से बांध कर उसका गला भी काट दिया गया और उसके घर में आग लगा दी गयी।
इसके अलावा तीन अन्य लोगों की भी इसी तरह से हत्या कर दी गई जबकि पांचवें शख्स को हमलावरों ने गोली मार दी, इसके बाबत जानकारी देते हुए एक स्थानीय निवासी हसन अब्दुल ने बताया कि अल शबाब के हमलावरों ने महिलाओं को घरों में बंद कर दिया गया था और पुरुषों को बाहर निकाल दिया।
इसके बाद उन्हें रस्सियों से बांध कर मार डाला गया। वहीं मारे गए पांच लोगों में एक छात्र भी शामिल था, वहीं अब्दुल ने कहा सभी लोगों की हत्या कर दी गई थी और उनमें से कुछ के सिर काट दिए गए थे।
Also Read: रूस के रक्षामंत्री सर्गेई शोइगु ने किया सेना का निरीक्षण, विद्रोह के बाद पहली बार आये सामने