Al-Qadir Trust Case: इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ फैसला फिर टला, अब कब आएगा निर्णय!
Al-Qadir Trust Case: पाकिस्तान की भ्रष्टाचार-रोधी अदालत ने अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ फैसला सुनाने की तारीख तीसरी बार आगे बढ़ा दी है। अब यह फैसला 17 जनवरी को सुनाया जाएगा। इससे पहले अदालत ने 23 दिसंबर, 6 जनवरी और 13 जनवरी को फैसले के लिए तारीखें तय की थीं, लेकिन अलग-अलग कारणों से सुनवाई टल गई।
क्यों टला फैसला?
रिपोर्ट के मुताबिक, भ्रष्टाचार-रोधी अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने 18 दिसंबर 2023 को इस मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी और 23 दिसंबर को फैसला सुनाने की घोषणा की थी। लेकिन, इसके बाद उन्होंने तारीख बदलकर 6 जनवरी कर दी। न्यायाधीश राणा की छुट्टी के कारण 6 जनवरी को भी फैसला नहीं आ सका। 13 जनवरी को इमरान खान और बुशरा बीबी अदालत में पेश नहीं हुए, जिसके चलते न्यायाधीश ने अब इसे 17 जनवरी के लिए टाल दिया।
क्या है अल-कादिर ट्रस्ट मामला?
यह मामला दिसंबर 2023 में दर्ज हुआ था, जिसमें इमरान खान, उनकी पत्नी और छह अन्य लोगों पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रीय कोष को 19 करोड़ पाउंड (लगभग 2300 करोड़ रुपये) का नुकसान पहुंचाया। इन आरोपों के तहत, खान और बीबी पर मुकदमा चल रहा है, जबकि अन्य आरोपी देश से बाहर हैं।
पीटीआई और सरकार के बीच बातचीत जारी
यह स्थगन ऐसे समय पर आया है, जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और सरकार के बीच देश की राजनीतिक अस्थिरता को खत्म करने के लिए वार्ता चल रही है। इमरान खान और पीटीआई नेताओं की जेल में बंदी ने देश में तनावपूर्ण माहौल बना दिया है। अब तक दो दौर की बातचीत हो चुकी है और तीसरे दौर की वार्ता की तैयारी हो रही है।
Also Read: Israel-Hamas War: गाजा में हो सकता है कुछ बड़ा, नेतन्याहू ने मोसाद प्रमुख को भेजा वार्ता के लिए!