AKTU करेगा अन्य विवि के दाखिले, प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों से डिटेल मांगी

एकेटीयू (AKTU) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए होने वाली काउंसलिंग में प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों से डिटेल मांगी है।

Sandesh Wahak Digital Desk: एकेटीयू (AKTU) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए होने वाली काउंसलिंग में प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों से भी डिटेल मांगी है, जो भी विवि एकेटीयू की काउंसलिंग में शामिल होना चाहते हैं। उन्हें 25 मई तक पाठ्यक्रमों की सीट सहित अन्य जानकारी विवि से साझा करनी होगी।

पिछले साल विश्वविद्यालय ने प्रदेश के 15 विश्वविद्यालयों की काउंसलिंग कराया था। विवि ने नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया लगभग शुरू कर दी है। इसके तहत इंजीनियरिंग, फार्मेसी आर्किटेक्चर, प्रबंध अध्ययन एवं कृषि इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए सीयूईटी, जेईई मेन एवं नाटा के स्कोर एवं मेरिट के आधार पर काउंसलिंग के जरिए प्रवेश दिया जाता है।

AKTU ने विभिन्न राज्य संस्थानों को लिखा पत्र

विश्वविद्यालय की काउंसलिंग में शामिल होने के लिए विवि ने विभिन्न राज्य संस्थानों को पत्र लिखा है, जो संस्थान काउंसलिंग में शामिल होना चाहते हैं। उन्हें कुलसचिव कार्यालय को सूचित करना होगा। साथ ही 25 मई तक पाठ्यक्रम का नाम, सीटों की संख्या, आदि की सूचना विवि को उपलब्ध कराना होगा।

नाटा के स्कोर के आधार पर तैयार की होगी मेरिट

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता पवन त्रिपाठी ने बताया कि गत वर्षों की तरह शासन के आदेश अनुसार इस वर्ष भी प्रदेश में स्थित शासकीय राज्य विवि के पाठ्यक्रमों में छात्रों के प्रवेश के लिए सीट का आवंटन जेईई मेंस सीयूईटी एवं नाटा के स्कोर के आधार पर तैयार की गई मेरिट से होगा। इसमें प्रवेश परीक्षाओं को पास करने वाले विद्यार्थियों को एडमिशन पोर्टल पर जाकर पहले पंजीकरण कराना होगा।

Also Read: इस बैंक में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द कर लें आवेदन, ये हैं अंतिम तिथि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.