Akshay Tritiya की आने वाली है शुभ घड़ी, आएगा सौभाग्य, बरसेगा धन
अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) का दिन स्वंयसिद्ध मुहूर्त माना जाता है। ये पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) का दिन स्वंयसिद्ध मुहूर्त माना जाता है। ये पर्व बैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इस दिन को बहुत खास माना गया है। अक्षय तृतीया पर त्रैतायुग का आरंभ हुआ था, अक्षय तृतीया पर विष्णु अवतार भगवान परशुराम जी और दशमहाविद्या में नवम देवी भगवती राजराजेश्वरी मातंगी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन खरीदी गई वस्तु की लंबे समय समृद्धि प्रदान करती है, घर-परिवार के लिए में खुशहाली बनी रहती है।