Akshay Kumar’s ‘Sky Force’: अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, 1965 के भारत-पाक युद्ध की कहानी करेगी बयां!

Akshay Kumar’s ‘Sky Force’: कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर रविवार को मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में रिलीज किया गया। यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान वायु युद्ध पर आधारित है और इसमें देशभक्ति के गहरे रंगों को उकेरा गया है। ट्रेलर में अक्षय कुमार अपने इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं और फिल्म में भारतीय वायुसेना के अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।

वीर पहाड़िया ने की इस फिल्म से अभिनय करियर की शुरुआत

वीर पहाड़िया इस फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं और वे भी वायुसेना के अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार पाकिस्तान की सेना को कड़ी चेतावनी देते हुए भारत की पहली एयर स्ट्राइक का नेतृत्व करते हैं। हालांकि, स्ट्राइक के दौरान वीर पहाड़िया लापता हो जाते हैं और अक्षय का मानना है कि वह पाकिस्तान में जीवित हो सकते हैं।

फिल्म में ये सितारे आएंगे नज़र

फिल्म में सारा अली खान वीर की प्रेमिका की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि निमृत कौर और शरद केलकर भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। अक्षय कुमार ने ट्रेलर को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, ‘इस गणतंत्र दिवस पर, एक वीर बलिदान की अनकही कहानी का गवाह बनें – भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की कहानी।’

अक्षय कुमार के देशभक्ति भरे जज्बे की हो रही तारीफ

प्रशंसकों ने ट्रेलर को लेकर उत्साह व्यक्त किया है। अक्षय कुमार के वर्दी वाले लुक और फिल्म के देशभक्ति भरे जज्बे की जमकर तारीफ हो रही है। एक फैन ने लिखा, ‘यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी।’ बता दे, फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है, जबकि इसे दिनेश विजान, अमर कौशिक और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। ‘स्काई फोर्स’ गणतंत्र दिवस के मौके पर, 24 जनवरी, 2025 को विश्व स्तर पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

Also Read: Chahal-Dhanashree Divorce Rumours: तलाक की अपवाहों के बीच सोशल मीडिया पर धनश्री पर फैंस ने निकाली भड़ास, कैरेक्टर पर खड़े किये सवाल!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.