अक्षय कुमार और आर माधवन की जोड़ी करेगी पर्दे पर धमाका, इस किस्से पर आधारित होगी करण जौहर की फिल्म

धर्मा प्रोडक्शंस ने शुक्रवार को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म की घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया है। करण जौहर की यह नई फिल्म भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण अध्याय, सी शंकरन नायर की अनकही कहानी और ब्रिटिश राज के खिलाफ उनकी ऐतिहासिक लड़ाई को दिखाने वाली है। फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं हुआ है, लेकिन इसकी कहानी जनरल डायर की भूमिका और जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद के घटनाक्रम पर आधारित होगी।

फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि अक्षय कुमार और आर माधवन पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी करेंगे, जिन्हें ‘बंदिश बैंडिट्स’ जैसी हिट वेब सीरीज के लिए जाना जाता है। यह फिल्म 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म का ऐतिहासिक महत्व

इस फिल्म की कहानी सी शंकरन नायर की जीवनी पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग कांड के बाद 1919 में वायसराय की काउंसिल से इस्तीफा देकर ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ाई शुरू की थी। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे नायर ने जनरल डायर का विरोध किया और इस ऐतिहासिक केस का क्या नतीजा रहा।

फिल्म ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ नामक पुस्तक से प्रेरित है, जिसे रघु पलात और पुष्पा पलात ने लिखा है। यह फिल्म दर्शकों के सामने ब्रिटिश शासन के अत्याचारों की सच्चाई उजागर करेगी, जो इतिहास के पन्नों में कहीं खो गई थी।

धर्मा प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्में

धर्मा प्रोडक्शंस की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जिगरा’ में आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, धर्मा की एक और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज़ होने वाली है।

Also Read: Most Awaited Films 2024: Pushpa 2 से War 2 तक, इन 5 फिल्मों की रिलीज के लिए फैंस कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.