अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, इनवेस्टर्स समिट में आए निवेशक कहां हो गए ‘गायब’
Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में निवेश के दावों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट’ में पहले तो भाजपा सरकार के दबाव में कुछ निवेशक हां कहकर चले गए, लेकिन अब उनका पता नहीं चल रहा है।
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा, “उप्र की भाजपा सरकार दुखी होकर गा रही है… ‘जाने कहाँ गये वो लोग’… तो अधिकारी भी गा-गाकर निवेशकों को पुकारते घूम रहे हैं… ‘वादा न तोड़-वादा न तोड़’।”
इन्वेस्टर्स समिट में पहले तो भाजपा सरकार के दबाव में कुछ निवेशक ‘हाँ’ कहकर चले गये लेकिन अब उनका पता नहीं चल रहा है। उप्र की भाजपा सरकार दुखी होकर गा रही है… ‘जाने कहाँ गये वो लोग’… तो अधिकारी भी गा-गाकर निवेशकों को पुकारते घूम रहे हैं… ‘वादा न तोड़-वादा न तोड़’।… pic.twitter.com/bByJdVfn2E
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 8, 2023
सपा प्रमुख ने बेवफा निवेशक हैशटैग का भी उपयोग अपने ट्वीट में किया है।
इस साल लखनऊ में फरवरी में हुए ‘ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट’ के बाद राज्य सरकार ने दावा किया था कि सम्मेलन में 10,000 निवेशकों ने हिस्सा लिया और उसे 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं जो कि इस देश में एक नया रिकार्ड है।
Also Read : ईडी जांच की आंच से बौखलाई कांग्रेस, कोई कानून से ऊपर नहीं: राठौड़