अखिलेश यादव की ताई का निधन, गोरखपुर दौरा स्थगित इटावा हुए रवाना
Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ताई व पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की दादी समंद्रा देवी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. बीती रात 3:00 बजे सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की ताई जी एवं पूर्व सांसद श्री तेज प्रताप सिंह यादव जी की दादीजी श्रीमती समंद्रा देवी जी का देहावसान, अत्यंत दुखद!
ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। भावभीनी श्रद्धांजलि!
ॐ शांति! pic.twitter.com/BhFKXftEZD
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 20, 2023
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार आज शनिवार को दोपहर बाद होगा. ताई के निधन के चलते पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है. पहले उन्हें गोरखपुर पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि देने जाना था. लेकिन अब वह इटावा के लिए रवाना हो चुके हैं.
बता दें कि समंन्द्रा देवी नेताजी मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव की धर्म पत्नी थीं, व सैफई महोत्सव के संस्थापक रणवीर सिंह यादव की माता थीं.
मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई व समंन्द्रा देवी के पति रतन सिंह यादव एवं उनके पुत्र रणवीर सिंह यादव का पहले ही निधन हो चुका है. कुछ महीनों पूर्व ही सपा के संस्थापक मुलायम सिंह का निधन हुआ था, अब अखिलेश यादव की ताई के निधन से परिवार को दोहरा आघात पहुंचा है.